MP का ये रेलवे स्टेशन होगा फाइव स्टार सुविधाओं से लैस, VIP सुविधाएं भी जल्द शुरू होगी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 7, 2025
Amrit Bharat Station Yojana

Amrit Bharat Station Yojana : मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में हैं। अब स्टेशन का सूरत जल्द ही बदलने वाली है, और यात्रियों को नए, आधुनिक सुविधाओं का अनुभव मिलने वाला है।

इस बहुप्रतीक्षित नवीन स्टेशन का लोकार्पण बहुत जल्द होने वाला है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान खुद निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। यह निरीक्षण अगले सप्ताह होने की संभावना है, और कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

प्लेटफार्मों पर होगी यात्रियों की सुविधा में जबरदस्त वृद्धि

विदिशा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 से 4 तक यात्री सुविधाओं में शानदार बदलाव किया गया है। अब पुरानी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से नवीनीकरण कर नई सुविधाएं जोड़ दी गई हैं। इस पूरे नवीनीकरण कार्य पर 18.6 करोड़ रुपये की लागत आई है। अगले एक से डेढ़ महीने में प्लेटफार्म 1 के मुख्य द्वार को यात्री सेवा के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही तीन स्तर का शानदार वीआईपी वेटिंग हॉल भी तैयार हो चुका है, जो यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक इंतजार का अनुभव देगा।

नया स्टेशन भवन होगा फाइव स्टार जैसी सुविधाओं से लैस

नए स्टेशन भवन में टीकट बुकिंग ऑफिस, वीआईपी लाउंज, इमरजेंसी गेट, टीटीई लॉबी और पार्सल रूम जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, यात्रियों के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इन सभी सुविधाओं के साथ स्टेशन यात्रियों को फाइव स्टार जैसा अनुभव प्रदान करेगा। यह सभी कार्य अब अंतिम चरण में हैं, और जल्द ही इनका लाभ यात्रियों को मिलेगा।

शिवराज सिंह चौहान से निरीक्षण की मांग

रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य कमलेश सेन ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने और लोकार्पण की तिथि तय करने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों को जल्द से जल्द नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। विदिशा स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 12,000 यात्री पहुंचते हैं और यहां 100 ट्रेनों का स्टॉपेज होता है। इस नवीनीकरण के बाद इन यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लोकार्पण

विदिशा रेलवे स्टेशन के इस भव्य और आधुनिक भवन का लोकार्पण जल्द ही होने वाला है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरीक्षण के बाद उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि इस लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपस्थित हो सकते हैं। इससे न केवल विदिशा को गौरव मिलेगा, बल्कि यात्रियों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं का तोहफा मिलेगा।