Vidisha News: झांकी देखने गया था परिवार, घर में हो गई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Vidisha News: विदिशा के कठाली बाजार स्थित जनरल स्टोर व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया, चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पड़ोसियों और व्यापारियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। क्योंकि जिस जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वह क्षेत्र बाजार के आसपास ही आता है।

फरियादी राजकुमार लखपति के घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए के जेवरातों तथा हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार जिस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस समय पूरा परिवार झांकियां और चल समारोह देखने के लिए गया हुआ था। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सुबह 10:30 बजे के करीब व्यापारी रामकुमार लखपति जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ दिखाई दिया। जिसको लेकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

Vidisha News: झांकी देखने गया था परिवार, घर में हो गई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संदीप सिंह पंवार का कहना है की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की खोजबीन की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम भी आई थी, आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।