MP News: स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता वीडियो हुआ वायरल, वाहन नहीं मिला तो बाइक पर बेटी के शव लेकर निकला पिता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 16, 2023
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के राजनेता भाषणों में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी कुछ कहते हैं लेकिन आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत की तस्वीर को बयां करते हैं। हाल ही में एक वीडियो शहडोल से सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। शव वाहन ना मिलने के कारण एक बेबस पिता अपनी 13 साल की मासूम बच्ची को गाड़ी पर ही घर ले जाता हुआ दिखाई दिया।

यह पूरा मामला सोमवार का बताया जा रहा है जैसे ही इस बात की जानकारी शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य को मिली उन्होंने फौरन ही बच्ची को शव वाहन के माध्यम से घर पहुंचाने की तैयारी कि उन्होंने इस बात की सूचना सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार को दी जिसके बाद में शव वाहन की व्यवस्था की गई और बच्ची के शव को गांव तक शव वाहन के माध्यम से पहुंचाया गया।

Also Read: BJP विधायक ने भेजा दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगो नहीं तो…

मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लॉक के कोटा गांव के लक्ष्मण सिंह अपनी 13 वर्षीय बेटी माधोपुरी को तबीयत बिगड़ने के बाद शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए लाए थे, जहां उपचार के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई। ऐसे में जब उन्होंने बेटी के शव को ले जाने के लिए शव वाहन की जानकारी मांगी तो उन्हें यह कहते हुए टाल दिया गया कि 15 किलोमीटर के दायरे के बाहर शव वाहन नहीं जाते है।

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण निजी वाहन ना कर पाने के चलते बेबस पिता अपनी बेटी को मोटरसाइकिल के सहारे ही घर ले जाता हुआ नजर आया जैसे ही यह मंजर लोगों ने देखा इसका वीडियो बनाया और वीडियो शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य तक पहुंच गया सूचना मिलने के बाद उन्होंने फौरन पीड़ित की सहायता की और बच्ची को शव वाहन के माध्यम से गांव तक पहुंचाया। आपको बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।