UPSC CSE Final Result 2024 : यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। UPSC फाइनल रिजल्ट मंगलवार की दोपहर को घोषित किया गया है। वही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देश भर में पहली रैंक हासिल की है।
मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों का भी जलवा

वही इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल में मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों का भी जलवा देखने को मिला है। मध्य प्रदेश के अध्यक्षों ने भी टॉपर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। MP के रीवा से रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक हासिल हुए हैं जबकि क्षितिज आदित्य शर्मा को 58वीं रैंक मिले हैं। अशोकनगर के आशीष रघुवंशी ने भी 202वीं रैंक हासिल की है।
इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक
इसके अलावा मध्य प्रदेश लोक सेवा की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट में इंदौर के अभ्यर्थियों ने भी जगह बनाई है। इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक हासिल हुई है।
मंगलवार को जारी हुई सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट यूपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर के साथ अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा को 58वीं रैंक
भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने 58वीं रैंक के साथ टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आदित्य शर्मा के शानदार प्रदर्शन से उनके घर में खुशी का माहौल है। वहीं इससे पहले क्षितिज का चयन भारतीय राजस्व सेवा में हो गया था लेकिन मन में आईएएस ऑफिसर बनने की इच्छा के कारण उन्होंने दोबारा परीक्षा दी थी। अब उन्होंने 58वीं रैंक हासिल की है।
रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक
बता दे कि इस बार यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए 1009 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। MP रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली है। रोमिल सहकारिता विभाग की डिप्टी कमिश्नर के के द्विवेदी के बेटे हैं। पिछले साल इनका सिलेक्शन ऑल इंडिया रिवेन्यू सर्विस में हुआ था।
शक्ति दुबे बनीं UPSC Topper
शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकेमेस्ट्री में एमएससी की है। 2018 में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद शक्ति दुबे ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। 7 साल की मेहनत के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है। वही शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार दोस्त और शिक्षकों को दिया है।
शक्ति दुबे ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है। 2023 की परीक्षा में दो नंबर कम होने पर उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था। इससे वह थोड़ी हताश हुई थी लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया और तैयारी जारी रखी। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इतिहास रच दिया है और यूपीएससी की टॉपर बन गई है। शक्ति के पिता देवेंदर द्विवेदी डीपीसी और एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार के पद पर प्रयागराज में तैनात है।
टॉप 10 टॉपर्स
टॉप 10 टॉपर्स की बात करें तो
देश भर में
- पहला रैंक शक्ति दुबे ने हासिल किया है।
- इसके अलावा हर्षिता गोयल,
- डोंगरे अर्चित पराग,
- शाह मार्ग चिराग,
- आकाश गर्ग,
- कोमल पूनिया,
- आयुषी बंसल,
- रामकृष्ण झा,
- आदित्य विक्रम अग्रवाल,
- मयंक त्रिपाठी है।