मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, दो बच्चों की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 27, 2024

शहडोल : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से जहां किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।


यह घटना शहडोल जिले के ग्राम पंचायत बकिया के ग्राम बरखड़ा में हुई। मृतक बच्चों की पहचान 9 वर्षीय मनीषा बैगा और 9 वर्षीय गणेश बैगा के रूप में हुई है। दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को गांव में तेज बारिश और आंधी के साथ बिजली गिर रही थी। इस दौरान मनीषा और गणेश अपने घरों के बाहर खेल रहे थे। तभी अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

बता दें कि, इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।