इंदौर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, महंगाई डायन का किया जिक्र

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 24, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 23 जून की सुबह भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे। जिसमे कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया था। उसके कुछ ही घंटों बाद शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पोस्टर लग गए। इन पोस्टरों में भी कुछ कथित घोटालों का जिक्र किया गया।

अब इंदौर शहर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए गए हैं। विरोध में कांग्रेस ने ईरानी के इंदौर आगमन पर पोस्टर लगाए है। इन बैनरों में स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, चुनावी साल में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं। इसी सिलसिले में आज स्मृति ईरानी इंदौर पहुंची है और उनके आगमन पर पोस्टर लगाए है।

इंदौर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, महंगाई डायन का किया जिक्र

Also Read – WhatsApp ने इस साल पेश किए सबसे कमाल के 5 नए फीचर्स, बदल जाएगा चैट करने का तरीका

पोस्टरों में लिखा गया है कि, स्मृति ईरानी जो कि पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थी, और उस समय गैस की टंकी मात्र 400 हुआ करती थी लेकिन वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी। आज जब गैस की टंकी 1150 रुपए हैं, तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई का म भी नहीं निकल रहा है। शहर में कांग्रेस की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर महंगाई डायन वाले पोस्टर से स्मृति ईरानी का स्वागत किया गया है।