CM मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 6, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। राज्य के विकास के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसमें उनका साथ केंद्र सरकार भी दे रही है।


केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सीएम मोहन यादव से मिलने के लिए भोपाल के सीएम आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के विकास कार्य और ग्वालियर इंडस्ट्रीयल समिट को सफल बनाने के मुद्दे शामिल हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अंबेडकर स्मारक के दूसरे चरण लिए 12 करोड़ रुपये की मंजूरी और आवंटन पर भी जोर दिया है। आम जनता के लिए इस चरण में बाबा अंबेडकर को समर्पित डिजिटल लाइब्रेरी, लाइट एंड साउंड शो एवम अनेक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। सिंधिया ने कहा इस काम को राज्य सरकार के सहयोग के साथ जल्दी ही पूरा किया जाएगा।