शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में यूनानी औषधालय शिविर का आयोजन, रोगों से बचाव के लिए यूनानी ओषधियों का किया गया वितरण

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 8, 2023

Indore। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारिया के निर्देश के परिपालन में आज 8 अगस्त को शासकीय आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास ग्रीनपार्क (बांक) में शासकीय यूनानी औषधालय ग्राम बांक द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा छात्रों को निःशुल्क यूनानी ओषधियां प्रदान की गई।

शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में यूनानी औषधालय शिविर का आयोजन, रोगों से बचाव के लिए यूनानी ओषधियों का किया गया वितरण

शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में यूनानी औषधालय शिविर का आयोजन, रोगों से बचाव के लिए यूनानी ओषधियों का किया गया वितरण

आपको बता दे कि,वर्षा ऋतु के अनुसार आहार विहार तथा मौसमी बीमारियों एवं eye flue से बचाव के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे चल रही बीमारी से बचने के लिए छात्रों को तरीके समझाये गए। तथा मलेरिया ऑफ 200 औषधि का वितरण एवं ayushqure एप भी डाउनलोड करवाया गया।

शिविर में यूनानी औषधालय प्रभारी डॉक्टर लुबना परवीन सैयद के साथ मंजु अग्रवाल,हेमा डाबी उपस्थित रहे, साथ ही छात्रावास प्रभारी आर एम तिवारी एवं उनके साथ छात्रावास का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।