Umaria : बिलासपुर-चंदिया रोड पर हादसा, अनियंत्रित होकर बस पलटी, 8 लोग घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 16, 2023

Umaria News: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लगता रहा हाथों की खबरें भी सामने आ रही है। हाल ही में उमरिया जिले के चंदिया थाना एरिया में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में आठ लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


इस पूरे हादसे को लेकर चंदिया थाने में पदस्थ एएसआई धर्मेन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें गोविंदा चौधरी पिता प्रहलादी चौधरी उम्र 38 साल निवासी ग्राम बड़खेरा 16, अंजली चौधरी पिता गोविंदा चौधरी उम्र 18 साल निवासी ग्राम बड़खेरा 16, सोमवती बर्मन पति मुकेश बर्मन उम्र 35 साल, रंजीता बर्मन पति दीपक बर्मन उम्र 32 साल, रेणु बर्मन पति स्वर्गीय विश्वनाथ बर्मन उम्र 38 साल, राधा बाई कोरी पति शिव कुमार कोरी उम्र 55 साल, राखी कोरी पुत्री स्वर्गीय संपत कोरी उम्र 19 साल और कमला बाई कोरी पति धनीराम कोरी उम्र 45 साल, सभी निवासी ग्राम सलैया 13 कौड़िया शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन घटनास्थल पर लोगों भीड़ इकट्ठा हो गई। इतना ही नहीं एंबुलेंस भी पहुंच गई और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों को ज्यादा चोंटे नहीं आई है। एएसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी के कथन लिए जा रहे हैं।घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया में किया जा रहा है।