उमा भारती ने शराब की दुकान के सामने मंदिर में डाला डेरा, बढ़ी CM शिवराज की मुश्किल!

Author Picture
By Krishna MeenaPublished On: January 28, 2023

मध्य प्रदेश में होने जा रहे हैं इस साल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान अपने कदम बहुत फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। ताकि वह विपक्ष को शिकायत का कोई मौका ना दें। वहीं पूर्व सीएम उमा भारती शिवराज सरकार की मुश्किल बढ़ाती जा रही है। दरअसल उमा भारती शनिवार को अयोध्या बायपास स्थित हनुमान मंदिर में पहुंच गई। और वहां उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि, वह 31 जनवरी को मध्य प्रदेश की नई शराब नीति लागू होने तक मंदिर में ही रहेगी। आपको बता दें कि उमा भारती ने कहा है, की नियंत्रित शराब नीति होनी जरूरी है। और नियंत्रित शराब प्रणाली हुई तो भाजपा को 2023 में 2003 जैसा बहुमत मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है, कि कुछ दिन मैं एमपी प्रवास पर रहना चाहती हूं। कोई सभा नहीं करना है। मुझे बस लोगों से ही मिलना चाहती हूं, मैं 27 दिन अमरकंटक में रही, फिर जोशीमठ गई ,फिर मैं हनुमान मंदिर में रहने लगी। 31 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार की शराब नीति भी डिक्लेअर हो जाएगी। और उसको यही बैठकर मैं सुनूंगी मुझे लगता है। यह सबसे अच्छी जगह है, यहां 50 साल पुराना हनुमान मंदिर है। और 20 साल पुराण दुर्गा मंदिर भी है। इस मंदिर के ठीक सामने शराब का आहत भी है। जो सारे मर्यादाओं को उल्लंघन करता है यह नई शराब नीति का भी उल्लंघन कर रहा है।

Also Read – इंदौर में स्वराज्य स्वाभिमान यात्रा का समापन, फिर जगमगा उठा राजवाड़ा का मराठा गौरव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान के भक्त हैं। और हिंदूवादी हैं इसलिए मैं हनुमान मंदिर मैं बैठी हूं 31 जनवरी पास है, इसलिए हम यहां पर मंदिर में है और 50 मीटर के सामने शराब दुकान है। 2 अक्टूबर को शिवराज जी ने बहुत बड़ा कार्यक्रम किया। तब नवरात्रि थी। प्रदेश की जनता को वचन दिया कि शराब नीति में यह सब चीजें बिल्कुल नहीं होगी। मेने हाल ही में सीएम से इसे लेकर भी मुलाकात की थी। इससे पहले उन्होंने शराब पीने के ठेके बंद करने और स्कूल मंदिर से 50 मीटर की दूरी वाले शराब दुकानों को बंद करने के सुझाव दिए थे