Ujjain Rape Case: दुष्कर्म के आरोपी को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

bhawna_ghamasan
Published:
Ujjain Rape Case: दुष्कर्म के आरोपी को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घायल होने की वजह से आरोपी का इलाज चल रहा है इलाज के बाद उसे पुलिस अपने रिमांड पर लेगी।

महाकाल पुलिस थाने के अजय वर्मा ने पत्रकारों को बताया, “आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया उसे 7 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है। अभी उसका इलाज होगा फिर पुलिस उसे अपनी रिमांड में लेगी अभी उसके रेफर करने के कागज बन रहे हैं फिर उसे इंदौर ले जाएंगे।”

जानें, पूरा मामला

उज्जैन में एक नाबालिक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। बच्ची बुरी हालत में रोड पर भटकती रही लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। भटकते भटकते बच्ची दांडी आश्रम के पास पहुंची। आश्रम के पंडित ने बच्ची की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना के तीन दिन बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा। आरोपी का नाम भरत सोनी बताया जा रहा है। भागने की कोशिश करने में उसे चोट लगी जिस वजह से वह घायल हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि अभी आरोपी घायल है। इसलिए कोर्ट से सीधे इंदौर की शासकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया।