Ujjain : महाकाल राजा के आगे भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल के शाही ठाठ, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने Twiter पर लगाई what

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 10, 2022

उज्जैन (Ujjain) शहर हमारे देश का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां पर स्थित भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग स्वरूप महाकालेश्वर के रूप में विश्व विख्यात है। महाकालेश्वर को लेकर सनातन धर्म में श्रध्दाभाव का अंदाजा उज्जैन की उस परम्परा से लगाया जा सकता है, जिसके अंतर्गत उज्जैन शहर में किसी भी छोटी या बड़ी स्टेट का राजा कभी भी रात्रि विश्राम नहीं करता है, यह परम्परा देश में लोकतंत्र की स्थापना के बाद भी जारी और आज भी राजपरिवारों के सदस्य उज्जैन में रात में नहीं ठहरते।Ujjain : महाकाल राजा के आगे भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल के शाही ठाठ, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने Twiter पर लगाई what

Also Read-मध्य प्रदेश : पूर्व सीएम Kamal Nath ने मीडिया से चर्चा में बीजेपी पर लगाए ये आरोप, 12 सित. को जाएंगे विधायक संजय शुक्ला के घर ‘बड़े भैया’ को देंगे श्रद्धांजलि

उज्जैन के भाजपाई महापौर मुकेश टटवाल बैठे महाकाल के आगे अभद्रासन में

Ujjain : महाकाल राजा के आगे भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल के शाही ठाठ, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने Twiter पर लगाई what

ताजा जानकारी के अनुसार उज्जैन के भारतीय जनता पार्टी के महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के आगे अभद्र तरिके से बैठकर फोटो खिंचवाने का मामला सुर्ख़ियों में चल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया में बीते दिन से ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उज्जैन के भाजपाई विधायक मुकेश टाटवाल भगवान महाकाल के पास अभद्र तरिके से पैरों को फैलाकर बैठे हुए हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद ही इस फोटो और महापौर टाटवाल की चहुंओर निंदा हो रही है।

Ujjain : महाकाल राजा के आगे भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल के शाही ठाठ, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने Twiter पर लगाई what

Also Read-Weather News : उत्तराखंड में फटा बादल, एमपी में बूंदाबांदी, बारिश को तरसे यूपी और बिहार, जानिए कैसा है देशभर के मौसम का हाल

कांग्रेस प्रवक्ता ने लिया आड़े हाथों

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता केके मिश्रा ने उज्जैन के भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल की इस तस्वीर को लेकर उनपर तीखा हमला बोला है। अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करते हुए केके मिश्रा ने लिखा है -फ़र्ज़ी तरीक़े से चुनाव जीते..अब आस्था के प्रति भी फ़र्ज़ीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार उजागर..यह है धर्म के ठेकेदारों का वास्तविक चरित्र…बाबा महाकालेश्वर के समक्ष आदर की बजाय आराम की मुद्रा में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल!! हिंदुत्व के फर्जी ठेकेदारों, बताइए राजाधिराज हैं??