Ujjain: उज्जैन में शाह का पलटवार, बोले- महाकाल की भूमि पर कमलनाथ को चुनौती…….

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 29, 2023

Ujjain: गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे में उज्जैन पहुंचे। यह उन्होंने कहा कि आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे और कोई कुछ भी नहीं कहता था। मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला किया, लेकिन वह भूल गए कि अब यहां मौनी बाबा की सरकार नहीं बीजेपी की सरकार है।

कांग्रेस पर पलटवार

अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर है और कांग्रेस के बारे में कुछ ना कहे ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की भूमि पर कमलनाथ को चुनौती देकर जाता हूं। उन्होंने कहा सोनिया, मनमोहन के 10 साल और नरेंद्र मोदी जी के 9 साल में किसने मध्य प्रदेश का विकास किया है यह किसी से छुपा नहीं है।

 

बाबा महाकाल की नगरी के बारे में कहीं यह बात

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उज्जैन की पावन नगरी भारत के आस्था का केंद्र है। उज्जैन जैसे महाकाल की नगरी कहा जाता है की यह वो जगह है जहां वेदकाल से भारत के संध्या पूजन का समय होता है। यह महाकवि कालिदास की भूमि है। मैं उज्जैन की पावन धरा को शत-शत प्रणाम करता हूं।