Ujjain: मां घर में कर रही थी काम, खेलते-खेलते पानी के टब में गिरी 14 माह की बच्ची, डूबने से मौत

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 9, 2023

Ujjain: उज्जैन से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पंवासा थाना क्षेत्र के जीवनपुर खेड़ा में रहने वाली 14 माह की बच्ची घर में खेलते समय पानी के भरे टब में गिर गई।डूबने से बच्चे की मौत हो गई। हादसे के दौरान मां घर का काम कर रही थी और बाकी सदस्य सोयाबीन काटने गए हुए थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवनपुर खेड़ा निवासी रामेश्वर देवड़ा की 14 माह की पुत्री दिव्यांशी सोमवार दोपहर घर में खेल रही थी। खेलते खेलते वह पानी से भरे टब में गिर गई। हादसे के दौरान घर में सिर्फ उसकी मां थी, जो घर का काम कर रही थी। बाकी के सदस्य घर के बाहर थे।

काफी देर बाद जब मां को उसकी बच्ची की आवाज नहीं आई तो वह टब के पास देखने पहुंची तो बच्ची डूबी हुई मिली। यह देख कर उसकी मां वहीं बेहोश हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।