दिव्यांगजन कल्याण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 26 फरवरी से

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 23, 2024

इंदौर : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 ओर 27 फरवरी 2024 को भोपाल में हो रहा है। सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान तथा सक्षम मध्य भारत के तकनीकी सहयोग से “दिव्यांगजनों का आर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण” विषय पर विशेषज्ञ द्वारा अपनी राय और सुझाव रखे जाएंगे। संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग के रिसोर्स सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा।