इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा: कार डंपर में घुसी, 1 की मौत, 3 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 22, 2024

देवास : बुधवार दोपहर इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पीछे से डंपर में जा घुसी।


टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डंपर में भी आग लग गई।मृतक की पहचान अशोक के रूप में हुई है। घायलों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी पहचान स्मिता, ऋषभ और तीन वर्षीय तन्वी के रूप में हुई है। सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं और चकलदी के रहने वाले हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार:

कार इंदौर की ओर जा रही थी, जब आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक अशोक कार में ही फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। टक्कर से डंपर में आग लग गई, जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।