रीवा में दर्दनाक हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस डंपर से टकराई, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 28, 2023

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से लगातार पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। इस बीच हाल ही में एक और भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा NH-30 पर हुआ जहाँ तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़े डंपर से टकरा गई। यह बस उत्तर प्रदेश के बनारस से कर्नाटक के बेंगलुरु जा रही थी जिस दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई।


इस बस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया। बता दें ये हादसा मनगवां​हाईवे के नरेंद्र मोटर्स के पास मंगलवार की सुबह 4.45 पर हुआ।

रीवा में दर्दनाक हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस डंपर से टकराई, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Also Read : सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को झटका, SC ने कहा- सीधे यहां क्यों आए? बेल चाहिए तो हाईकोर्ट जाएं

पुलिस के मुताबिक, बस क्रमांक केए 51 डी 9359 से कर्नाटक के 49 तीर्थयात्रियों दो दिन पहले बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे। जहाँ से बेंगलुरु से लौटते समय बस मनगवां हाईवे के किनार खड़े एक डंपर से टकरा गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर बस से फंसे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।