मुरैना में दर्दनाक हादसा: मुरैना में स्टॉप डैम में डूबने से तीन युवकों की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 17, 2024

मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जौरा जनपद पंचायत के बलालपुर गांव के बाहर बने स्टॉप डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि नहाते समय एक दोस्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोस्त भी डूब गए। मृतकों की पहचान आशिक, सौरभ और मोहित के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। यह हादसा पूरे इलाके में शोक का माहौल है। परिजन मृतकों की मौत से गहरे सदमे में हैं।