कटनी में दर्दनाक हादसा : कुएं में जहरीली गैस से चार किसानों की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 26, 2024

कटनी : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में चार किसानों की जहरीली गैस से मौत हो गई। ये किसान एक कुएं में उतरे थे, जहां जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। प्रशासन की ओर से समय पर कार्रवाई न होने के कारण इस घटना में चारों किसानों की जान चली गई।

घटना कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम जुहली में हुई। यहां दुबे परिवार के खेत में बने कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए चार लोग उतरे थे। कुएं में उतरते ही वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए।

सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन उनके पास इस तरह की आपदा से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण और प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी प्रशासन इन किसानों को नहीं बचा पाया। अंततः, उमरिया जिले की कोल माइंस की स्पेशल टीम को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला।

प्रशासन की नाकामी:

इस घटना ने प्रशासन की नाकामी को उजागर किया है। कटनी जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, फिर भी प्रशासन ने इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जताया शोक:

मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।