आज प्रदेश में ये है खास : इंदौर में No Car Day, CM शिवराज उज्जैन को देंगे करोड़ों की सौगात, जानें मुख्य आयोजन

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 22, 2023

इंदौर में आज No Car Day


आज मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नो कार डे मनाया जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधी ने नो कार डे का समर्थन करते हुए साइकिल और ई रिक्शा से शहर में घूमेंगे। साथ ही महापौर, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त से लेकर सरकारी विभागों के अधिकारी कार का उपयोग नहीं करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर, राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का करेंगे शुभारंभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन जिले में रहेंगे। जहां वे राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे। साथ ही कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे सुबह करीब 10.30 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

कई विकास कार्यों की सौगात

11 करोड़ से निर्मित मेघदूत पार्किंग, 27 करोड़ की लागत से बने अन्न क्षेत्र का लोकार्पण, 500 करोड़ की बनने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमि पूजन करेंगे।

भोपाल में आज 40% आबादी को नहीं मिलेगा नर्मदा का पानी

बिजली कंपनी ने पेड़ों की छंटाई के लिए 21 सितंबर को शटडाउन लिया था। इस कारण अहमदपुर पंप हाउस के चारों पंप बंद रहे। शुक्रवार सुबह नर्मदा परियोजना से जुड़ी पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन म.प्र. से आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

आज भाद्र पद माह शुक्ल पक्ष,सप्तमी स.2080
(शुक्रवार)22-09-2023
जय श्री महाकाल
ॐ नमः शिवाय
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम

आज प्रदेश में ये है खास : इंदौर में No Car Day, CM शिवराज उज्जैन को देंगे करोड़ों की सौगात, जानें मुख्य आयोजन