बाघिन और उसके चार शावकों ने रोका पर्यटकों का रास्ता, देखें पन्ना नेशनल पार्क का ये वायरल वीडियो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 10, 2023

मध्य प्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाघिन के साथ चार शावक दिख रहे है। वहीं यहां घूमने आए पर्यटकों को जब बाघिन और उसके चार शावक दिखे तो उन्होंने अपने वाहनों को एक पुल के दोनों तरफ खड़ा कर लिया, जिससे बाघिन आगे नहीं जा सकी।

इस वायरल वीडियो में पुल के दोनों तरफ वाहनों पर पर्यटक दिख रहे हैं, जो वीडियो बना रहे हैं। बाघिन पुल पर इधर से उधर घूम रही है, लेकिन रास्ता नहीं मिल रहा। पुल के नीचे तालाब दिख रहा है। दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में सफारी के लिए पर्यटकों को झुंड जिप्सी से निकला हुआ था। सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा कि एक बाघिन आ रही है। वीडियो बनाने के दौरान पर्यटकों ने देखा कि बाघिन के पीछे-पीछे चार शावक भी आ रहे हैं। नन्हें शावक बाघिन से कुछ दूरी पर चल रहे थे।

वहीं इस वायरल वीडियो पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बाघ को देखने की चाह में टाइगर रिजर्व आये पर्यटकों को दौड़ लगाते नन्हें शावक भी दिख जाएं तो इससे बड़ा रोमांच क्या हो सकता है। पन्ना टाइगर रिजर्व में कुछ ऐसा ही हुआ। इससे प्रतीत होता है कि G20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिये पन्ना टाइगर रिजर्व भी तैयार है।