ग्वालियर में कांग्रेस नेता को खून से लिखकर भेजा गया धमकी भरा पत्र, जानें दो पन्नों के खत में क्या लिखा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 16, 2023

MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए युद्ध स्तर पर कांग्रेस और भाजपा प्रचार प्रसार कर रही है, लेकिन इस बीच कुछ मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनमें बड़े राजनेताओं को धमकी भरे खत भी मिल रहे हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि ग्वालियर में कांग्रेस नेता को धमकी भरा पत्र मिला है। इतनी नहीं धमकी देने वाले ने इस पत्र को खून से लिखा है।

बता दें कि दो पन्ने के इस पत्र में काफी कुछ धमकी भरी बातें लिखी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि खून से लिखा गया पत्र ग्वालियर में पिछड़ा वर्ग के नेता यादव महासभा के अध्यक्ष रूपेश यादव को मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा नेता की बेटी पर तेजाब फेंकने को लेकर एक अज्ञात खत मिला था और अब कांग्रेस नेता को इस तरह का धमकी भरा खत मिला है।

Also Read: Breaking News : कुबेरेश्वर धाम में उमड़ी लाखों की भीड़, रुद्राक्ष महोत्सव में मची भगदड़

2 पन्नों के इस खत में काफी अश्लील बातों का उपयोग किया गया है। इस मामले में फौरन ही रुपेश यादव द्वारा ही सिरौल थाने में शिकायत दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच को शुरू कर दिया है। बता दें कि रूपेश यादव कांग्रेस से जुड़े हैं इतना ही नहीं पिछड़ा वर्ग के आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही थी।

धमकी देने वाले ने खत में काफी अश्लील बातों का भी इस्तेमाल किया है और 15 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी के साथ लिखा है कि तेरे चक्कर में एससी, एसटी, ओबीसी के चिरकुट बहुत ज्यादा उड़ने लगे हैं। गालियों लिखकर कहा गया कि तू ज्यादा ऊपर उड़ रहा है, वहीं इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी साझा की है कि शिकायत के बाद लेटर के जरिए धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।