उत्तराखंड के तर्ज पर एमपी में शुरू होगी ये सुविधा, मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 19, 2025
MP News

उत्तराखंड की तरह अब मध्यप्रदेश में भी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘ग्रामीण रंग-पर्यटन संग’ राज्य स्तरीय उत्सव के दौरान इस बात की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही पर्यटकों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह सुविधा विशेष रूप से उन पर्यटकों के लिए सहायक होगी, जो समय की कमी के चलते यात्रा को सहज और त्वरित बनाना चाहते हैं।

होम स्टे योजना को मिलेगा प्रोत्साहन

सीएम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रदेश में चल रही होम स्टे योजना को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि भारतीय संस्कृति के “अतिथि देवो भव” के भाव को भी साकार कर रही है। सरकार और होम स्टे संचालकों का संयुक्त प्रयास है कि हर पर्यटक यहां से सकारात्मक अनुभव लेकर जाए।

पर्यटन फिल्में और प्रचार रणनीति

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा तैयार की गई प्रचार फिल्मों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये फिल्में अत्यंत प्रभावशाली हैं और इनके नए तरीके से उपयोग की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा।

मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक अब इलाज के लिए मध्यप्रदेश आ सकेंगे और यहाँ रहकर स्वास्थ्य लाभ के साथ धार्मिक और वन्य जीव पर्यटन का भी आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए वेलनेस सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

उत्सव में रही सांस्कृतिक झलक

‘ग्रामीण रंग पर्यटन संग’ उत्सव में मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और चाक पर शिवलिंग बनाकर सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता भी दिखाई। कार्यक्रम में पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और टूरिज्म बोर्ड के एमडी शिव शेखर शुक्ला भी मौजूद रहे।