अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: July 19, 2024

आज बारिश का जोर और भी बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसलिए इन जिलों के नागरिकों को बिना काम के अपने घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए। राज्य के पश्चिमी भाग में सामान्य से 7% अधिक वर्षा हुई है, पूर्वी भाग में 19% कम वर्षा के साथ सूखे जैसी स्थिति है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

बीतें दिन गुरुवार को भी राज्य में भारी बारिश जारी रही। भोपाल में करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे 38 मिमी (1.5 इंच) बारिश हुई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश हुई, जबकि मंडला में 1.7 इंच बारिश हुई। रीवा, रायसेन, छिंदवाड़ा, सागर और बालाघाट के मलांजखंड जैसे जिलों में भी अच्छी खासी बारिश हुई।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

इन कारकों के कारण आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को राजगढ़, बैतूल, रायसेन, हरदा और बालाघाट जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

‘मानसून का प्रकोप’

मौसम विभाग के मुताबिक, आज हरदा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, सीहोर, बैतूल, खरगोन, खंडवा, देवास, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, मंडला, जबलपुर, उज्जैन, अनूपपुर, पन्ना, धार, गुना, अलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश हो सकती है।