प्रदेश के इन 12 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 5, 2024

MP Weather: मध्य प्रदेश में 4 से 5 दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। ऐसे में प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश में कई जिलों में बीते 2 दिनों से ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही एमपी में आंधी भी चल रही है और रात में ठंडी हवाएं भी चल रही है। इसी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट हुई है। वहीं, आज मंगलवार के दिन भी एमपी में कई स्थानों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी गिरने के आसार बन रहे है।

इन जिलों में होगी ओलावृष्टि

प्रदेश के इन जिलों में उत्तरी छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, दमोह, रीवा, मऊगंज, दक्षिणी सागर, सतना, चित्रकूट, और सीधी में मध्यम गरज के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है तो रायसेन में हल्की आंधी आ सकती है. वहीं, भिंड, रतनगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़, मैहर, दतिया,अनूपपुर, अमरकंटक, उत्तरी मंडला, दक्षिण जबलपुर और डिंडोरी में भी तापमान गिरा है।

एमपी का आज का मौसम

प्रदेश के इन 12 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार द्रोणिका के कारण अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। जिसकी कारणवश उत्तरी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही एमपी में कहीं – कहीं पर तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल रही है। इसके साथ ही साथ कई जगहों पर ओले भी गिर रहे हैं।

प्रदेश में 15 मार्च के बाद बदलेगा मौसम

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ समय में मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में प्रदेश में 15 मार्च के बाद से मौसम में गर्मी का असर दिखाई देगा। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। 15 मार्च के बाद से प्रदेश में तेज धूप पड़ेगी। वहीं प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में मौसम अभी ठंडा का प्रकोप बना हुआ है। इसके साथ ही कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो रही है, तो वहीं अन्य जिलों में ओले भी गिर रहे है।