प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले कुछ घंटो में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 22, 2024

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपने रूप बदलते दिखाई दे रहा है। ऐसे में एमपी में ठंडी तेज हवाएं चल रही है, जिसके कारण एक दो दिन से तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में आज मौसम विभाग ने चंबल, सागर, रीवा, ग्वालियर, संभाग के जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है।


जानकारी के अनुसार आपको बता दें 24 फरवरी से प्रदेश में एक और मौसम प्रणाली सक्रीय होने जा रही है, जिसके कारण प्रदेश में हल्की बूंदा बांदी होने के आसार बन रहे है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश का हाल

आपको बता दें प्रदेश के पिछले 24 घंटे में ठंडी तेज हवाएं चल रही है। इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर बादल छाए रहेंगे जिसके कारण लोगों को कड़ाके की ठंड भी महसूस होने लगी है। बता दें मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार के दिन और शुक्रवार के दिन चंबल, सागर, रीवा और ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।

एक्टिव होगा मौसम प्रणाली

प्रदेश में मौसम विभाग के नियमानुसार 24 फरवरी से आने वाले एक और पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम सक्रीय हो जाएगा। जिसके कारणवश 26 फरवरी से एमपी के सभी स्थानों में हल्की बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा।