अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, सर्दी ने फिर ली दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 5, 2024

मौसम विभोग के अनुसार मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगमान से राज्य में बारिश का भी आगमन हो चूका है। नए साल पर मौसम ने ली जबरदस्त करवट। कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश का मौसम है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ राज्य में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दी है। सुबह कोहरे की वजह से लोगों को आने-जाने में कई तरह की बाधा आ रही है। अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका है।

मौसम का मिज़ाज:

नए साल के पहले हफ्ते में मौसम ने अपना रुख बदला है। साल 2023 के आखिरी हफ्ते ठण्ड का असर ना के बराबर था। मगर अब फिर से सर्दी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कई शहरों में हलकी बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं कुछ दिनों से राज्य के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा है। इसकी वजह से आगमन में कई समस्याओं का सामन करना पड़ रहा है।

इन जिलों में होगी तेज बारिश:
अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, सर्दी ने फिर ली दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगमान से राज्य के कई शहरों में तेज बारिश की आशंका है। जिसकी वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, देवास समेत और भी शहरों में बारिश की सम्भावना बताई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।

न्यूनतम तापमान:

राज्य में बारिश की वजह से अचानक तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। एक बार फिर से राज्य में सर्दी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सागर में सबसे न्यूनतम पारा 10.7 डिग्री देखने को मिला है। जबकि नौगांव 12.0, खजुराहो 12.0, दमोह 13.4, सतना 14.0, रायसेन 12.8, गुना 13.2, रीवा 12.5, पचमढ़ी 13.4, धार 14.0, नर्मदापुरम 17.4, टीकमगढ़ 14.5 देखने को मिला है। इसी के साथ राज्य के कई शहरों में तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है।