प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ravigoswami
Published on:

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस साल बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। अब मानसून के विदा होने का समय आ गया है, लेकिन घिर-घिर कर लौट रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा हालात ग्वालियर-चंबल संभाग में हुए हैं। भारी बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। वहीं अब मौसम विभाग ने 48 घंटे में एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के कारण 16-17 सितंबर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश में 16-17 सितंबर से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई है। भारी बारिश की संभावना राजधानी भोपाल और भोपाल संभाग के रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ जिलों में तेज बारिश होगी। इसके अलावा भिंड, मुरैना, शिवपुर, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, बालाघाट, मैहर और पांढुर्णा जिले में बारिश होगी. कई जगहों पर आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

नया सिस्टम एक्टिव होने से बढ़ी बारिश का संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि एमपी में अब तक रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो चुकी है। वहीं नया सिस्टम एक्टिव होने से एक बार फिर बारिश रिकॉर्ड तोड़ेगी। वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (स्वू च्तमेेनतम ।तमं) एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में 48 घंटे में 16-17 सितंबर से फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। हालांकि इससे पहले प्रदेश में 2 दिन तेज बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बारिश का रेड या येलो अलर्ट जारी नहीं किया है।

बता दें बारिश के मामले में रीवा जिला सबसे पीछे है। यहां सामान्य की 61.47ः यानी, 24 इंच पानी ही गिरा है। हालांकि, नए सिस्टम के एक्टवेट की संभावना से मौसम विभाग की माने तो 2-3 दिन बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में जो जिले पीछे चल रहे हैं, वे भी आगे निकल सकते हैं।

आज इन जिलों में कहीं धूप-छांव, हल्की बारिश,वाला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, बैतूल में तेज धूप खिलेगी। वहीं, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है। 15 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रह सकती है।