सागर के मकरोनिया में कांग्रेस के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, मामला थाने पहुंचा

Deepak Meena
Published:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जब से अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की इसके बाद से ही प्रदेश भर में ज्यादातर सीटों पर हंगामा मचा हुआ है। प्रत्याशी चयन को लेकर समर्थक भी अब पार्टी के सामने आ गए हैं। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस को चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदलने पड़े हैं।

वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कुछ सीटों पर नाम बदले जा सकते हैं क्योंकि प्रदेश की कई सीटें ऐसी है जहां पर जमकर विरोध देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से पार्टी की छवि भी खराब हो रही है। ऐसे में आप खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी, दावेदार शारदा खटीक और अन्य दावेदार के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

दोनों के बीच में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की समर्थक और कबीर जमकर लाठी और डंडे भी चले इस दौरान कई लोग जख्मी भी हो गए। बताया जा रहा है कि असंतुष्ट लोग दिग्विजय सिंह और सुरेंद्र चौधरी का विरोध स्वरूप पुतला जलाने लगे थे। इसके बाद विवाद शुरू हो गया जो की मारपीट में बदल गया बताया जा रहा है कि बाद में दोनों पक्ष आने पहुंच गए हैं।