खजराना गणेश के लिए तैयार हुई विश्व की सबसे बड़ी राखी, मुहूर्त में होगा बंधन, राखी निर्माण में लगे तीन महीने

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 29, 2023

Indore : इंदौर के खजराना गणेश को इस रक्षाबंधन विश्व की सबसे बड़ी राखी बांधी जाएगी। 31 अगस्त को मुहूर्त में राखी का बंधन होगा। इस बार की खजराना गणेश राखी में भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दुनिया के अन्य क्षेत्रों की उपलब्धियाँ भी दिखाई जाएगी। चंद्रयान-3, नया संसद भवन, वंदे भारत, और दक्षिण, पश्चिम, उत्तर, और पूर्व में स्थित देशों का मानचित्र भी दिखाया जाएगा।

राखी निर्माण प्रक्रिया में तीन महीने लगे

खजराना गणेश के लिए तैयार हुई विश्व की सबसे बड़ी राखी, मुहूर्त में होगा बंधन, राखी निर्माण में लगे तीन महीने

राखी की निर्माण प्रक्रिया बहुत मेहनत से किया गया है। सलमा, सितारा, नग-नगीने के साथ ही आर्टिफिशियल फूल भी उपयोग में आए हैं। इसे तैयार करने में लगभग तीन महीने लगे है। और लगभग 30 से 40 लोगों ने मिलकर इसे तैयार किया है। गणेश जी की पोशाकें भी नग-नगीनों से बनाई गई हैं।

अन्य प्राचीन मंदिरों में भी राखी बांधी जाएगी

खजराना गणेश के साथ ही शहर के 10 प्राचीन मंदिरों के लिए भी 24 से 36 इंच की राखी तैयार की गई है। 31 अगस्त को सभी मंदिरों में एक साथ राखी बंधन की प्रक्रिया होगी। इसमें शामिल हैं पंचकुईया स्थित वीर आलीजा हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, मल्हारगंज के छोटे गणपति मंदिर, सुभाष चौक के मणिभद्र मंदिर और उज्जैन में बाबा महाकाल और चितांमण गणेश।