रीवा : शहर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, रीवा में तैयार किया गया विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा आज पूजा-पाठ के बाद अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर नगाड़े को रवाना किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में रीवा की भी चर्चा हो रही है। यह नगाड़ा अयोध्या में भगवान रामलला की आरती के दौरान बजाया जाएगा।
बता दें कि, नगाड़ा बनाने में रीवा के कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने रीवा का नाम रोशन किया है।
नगाड़ा का अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान रामलला की आरती के दौरान नगाड़े को बजाया जाएगा।
नगाड़े की विशेषताएं:
वजन: 1200 किलोग्राम
चौड़ाई: 11 फीट
ऊंचाई: 5 फीट
बनाने में लगा समय: 6 महीने