खलघाट नर्मदा नदी में हादसे की वजह आई सामने, PTRI की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 8, 2022

खलघाट नर्मदा नदी में 13 यात्रियों की मौत के हादसे को लेकर रिपोर्ट तैयार हो गई है। इस दौरान पीटीआरआई (पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) ने इस पूरे हादसे को लेकर रिपोर्ट तैयार कर कुछ बातें बताई है। दअरसल इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र सरकार की बस खलघाट नर्मदा नदी में गिरने से जो हादसा हुआ उस पर पीटीआरआई ने रिपोर्ट ने रिपोर्ट तैयार कर ली है।

  • रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि पुल के दोनों तरफ रंम्बलर स्पीड ब्रेकर नहीं थे। अगर होते हैं तो स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • दूसरी बात कि पूल कई सालों पुराना है। पुल पर क्रॉस वैरियर भी होना चाहिए। जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके और वाहन क्रॉस वैरियर से टकराकर वहीं रुक जाए।
  • रिपोर्ट में तीसरी बात बताई गई है कि पुल बहुत साल पुराना है और उस पर संकेत चिन्हों का होना जरूरी है। लेकिन पुल पर एक भी संकेत चिन्ह नहीं बने है।

Must Read- देवास के बागली में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, एक ने लगाए हाय हाय के नारे तो दूसरे गुट ने पोत दिया कालिख

यह पूरी रिपोर्ट एडीजी-जी जनार्दन और एआईजी ने घटनास्थल का बारीकी से अधिकारियों के साथ दौरा कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा किया है।

हालांकि रिपोर्ट तैयार कर जिले के एसपी, कलेक्टर को भेज दी गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार बताई गई कमियों पर काम किया जाएगा और किसी तरह का हादसा नही हो इसको लेकर इन कमियों को भी दूर करेंगे। आपको बता दें कि यह हादसा पिछले महीने की 18 जुलाई को हुआ था। इस हादसे में सभी 13 यात्रियों की मौत की खबर सामने आई थी।