इंदौर के MTH हॉस्पिटल में 15 बच्चों की मौत की खबर भ्रामक, कलेक्टर ने किया स्पष्ट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 6, 2023

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के शासकीय एमटीएच (महाराजा तुकोजी राव) हॉस्पिटल से 15 बच्चों की मौत की ख़बर सामने आई थी, लेकिन अब इंदौर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी का भी बयान सामने आया है, उन्होंने स्पष्ट किया है कि MTH में ऐसी कोई घटना नहीं हुई हैं। यहाँ कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा किए जाने की ख़बर पर प्रशासनिक अमले को भेजा गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुरुवार को खबर आई थी कि, दुधमुंहे कई बच्चों की खराब दूध पीने की वजह से मौत हो गई है। लेकिन अब इंदौर कलेक्टर ने ये स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई हैं। कलेक्टर द्वारा मौक़े पर ADM एवं अन्य अधिकारियों को जाँच के लिए भेजा गया है। दरअसल शहर के सरकारी एमटीएच अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए है।

कलेक्टर डा. इलैयाराजा ने कहा इस संबंध में प्रशासन द्वारा जाँच की जा रही है। आज 15 बच्चों की कोई मौत वहाँ पर नहीं हुई है। ख़बर भ्रामक है। यहाँ कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा किए जाने की ख़बर पर प्रशासनिक अमले को भेजा गया है।