मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में गुरुवार को एमपी टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की संस्था वी रियल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संग्रहालयों का वर्चुअल टूर तैयार करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वर्चुअल टूर दर्शकों को एक जीवंत अनुभव प्रदान करेंगे, जिससे इतिहास, संस्कृति और पर्यटन में रुचि रखने वाले लोग अपने स्थान से ही मध्यप्रदेश की समृद्ध विरासत से परिचित हो सकेंगे। यह पहल राज्य के ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने में मदद करेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समत्व भवन में भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता का शॉल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। साथ ही, उन्होंने प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली एक कॉफी टेबल बुक भी भेंट की।
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि फिनलैंड की कंपनी वी-रियल उन्नत तकनीक का उपयोग कर इतिहास, संस्कृति और धरोहरों का डिजिटल रूप में संरक्षण और पुनर्जीवन करती है। यह कंपनी वर्चुअल टूर विकसित कर अपने प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत करती है, जिससे दुनिया भर के शैक्षणिक संस्थानों, टूर और ट्रैवल संगठनों सहित आम नागरिकों को ऐतिहासिक स्थलों का सजीव अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि इस एमओयू के तहत मध्यप्रदेश के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत की विस्तृत जानकारी अब वर्चुअल माध्यम से वैश्विक स्तर पर सहज रूप से उपलब्ध होगी।
समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान पर्यटन बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी, वी-रियल संस्था के सीईओ जोहानेस स्वॉर्डस्टॉर्म सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।