मृत्यु भोज का खाना बना जहर, 180 लोग हुए बीमार, पढ़ें पूरा मामला

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 3, 2023

मध्य प्रदेश से बीतें कुछ दिनों से लगातार फूड पॉइजनिंग की मामले आ रहे है। इसी बीच मालवा आगरा क्षेत्र के ग्राम लटूरी गेहलोत से भी एक मामला सामने आया है जहाँ ग्रामीण मृत्यु भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन वहां से बीमार होकर वापिस लौटे।

मालवा जिले के ग्राम लटूरी गेहलोत में एक मृत्यु भोज का कार्यक्रम था। जिसमें ग्रामीण शामिल हुए थे। उनमें लगभग 180 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गये। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल है। जिसके बाद पुरे क्षेत्र में आफरा तफरी मच गयी है। इसके साथ ही एसडीएम सोहन कनास व सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का इलाज शुरू किया गया। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार किसी भी मरीज की हालत गम्भीर नहीं है। सभी मरीजों को दवाई दे गयी है।

गौरतलब है कि इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार हो जाने के बाद खाद्य विभाग की और पीएचई विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खाद्य विभाग द्वारा खाने की सामग्री के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। हालाँकि ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए है। क्योंकि जो भी लोग उस मृत्यु भोज में शामिल हुए वे सभी बीमार पड़ गए थे।

Also Read : IMD Alert: गर्मी की मार के बीच अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें इससे पहले भी खरगौन जिले से ऐसा ही एक सामने आया है। जहाँ एक शादी विवाह समारोह में पहुंचे लोगों का भोजन करने के बाद अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। फिर धीरे-धीर लगभग 40 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थे।