IMD Alert : गर्मी की मार के बीच अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

Rain Alert: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अधिकतर मैदानी राज्यों में इस बार समय से काफी पहले गर्मी पड़ने लगी है। बीतें कुछ हफ़्तों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आमतौर पर फरवरी के महीने में हल्की ठंड महसूस होती थी और मौसम सुहाना रहता था लेकिन इस बार समय से पहले धूप इतनी तेज निकल रही है कि लोग घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे है।

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में अगले तीन दिनों के दौरान हवाओं की रफ्तार तेज रहेगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक चल सकती हैं। वहीं अगर बात करें राजधानी दिल्ली में आज के तापमान कि तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सतही हवाएं चलेगी जिस वजह से जिस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Also Read : IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में गुलाबी ठंड देगी दस्तक

IMD के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। बारिश और बर्फबारी का ये सिलसिला 4 मार्च तक जारी रह सकता है। वहीं, पंजाब और उत्तराखंड में भी 4 मार्च तक बारिश की संभावना है।

इसके साथ मध्य भारत के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश संभावना जताई है। इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलने से सुबह और शाम गुलाबी ठंड भी महसूस की महसूस होगी। वहीं उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित हरियाणा और पंजाब में 6 मार्च तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। बता दें 8 मार्च को एक नवीन सिस्टम सक्रिय हो रहा है जिस वजह से मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिल रहे है।

Also Read : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने कही ये बात

लखनऊ का हाल…

अगर बात करें राजधानी लखनऊ की तो आने वाले दिनों में लखनऊ में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। जबकि कानपुर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में तापमान में अगले पांच दिन कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल 4 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा जिसकी वजह से आने वाले 3 दिनों तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।