IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pinal Patidar
Updated on:
IMD ALert

weather alert in madhyapradesh : मध्य प्रदेश में फरवरी की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 26-27 फरवरी के बीच मौसम में फिर बदलाव होगा। ग्वालियर-चंबंल विभाग के जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय के पश्चिम क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस वजह से पंजाब और पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में इंड्यूस साइरस बना है। इसी के असर से मौसम करवट लेगा और बारिश होगी।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहने की संभावना है। हालाँकि 25 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव हो रहा है, जिससे तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में 25 और 26 फरवरी को बिजली के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री बढ़ेगा। हालांकि, बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Also Read – दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यह थी वजह

इन शहरों में भी होगी बारिश

जिन शहरों में बारिश होगी उनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया और श्योपुर शामिल हैं। बता दें, इस बार फरवरी महीना जमकर तप रहा है। 20 फरवरी को मध्य प्रदेश के 10 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार रहा। रात का न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री तक पहुंच गया है। राजगढ़ में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री तापमान रहा। ग्वालियर में 35.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जो सामान्य से 8 डिग्री ऊपर रहा।

फरवरी में इस वजह से हो रही भयंकर गर्मी

मौसम विभाग अनुसार आमतौर पर फरवरी में काफी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिलते थे। जिसकी वजह से देश के अधिकतर राज्यों में बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार कोई भी मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। जिसकी वजह से भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से न तो मैदानी क्षेत्र में बारिश हुई और न ही पहाड़ों मे बर्फबारी देखने को मिली है।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन 12 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट