एयर शो देखने के लिए भीड़ ने बिगाड़ी सड़कों की हालत, देखने की होड़ में हुआ हादसा

RishabhNamdev
Published:

Bhopal Air Show, Indian Air Force : भारतीय वायुसेना ने अपने 91वें स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में धूमधाम से अपना शौर्य प्रदर्शित किया। जिसको देखने के लिए जान सैलाब उमड़ा। जिसके चलते भीड़ अधिक हो जाने से एक हादसा हो गया। दरअसल एयरफोर्स के इस करिश्मे को देखने के लिए कई लोग सड़क किनारे बनी एक पतरे की झोपडी पर चढ़ गए। अत्यधिक लोगो के उसपर चढ़ जाने से झोपडी इतना भार नहीं उठा पाई और ध्वस्त हो गई। जिस वजह से उसपर खड़े लोग घायल हो गए। इस हादसे में अभी तक ज्यादा नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

एयर शो देखने के लिए भीड़ ने बिगाड़ी सड़कों की हालत, देखने की होड़ में हुआ हादसा
एयर शो को देखने के लिए अत्यधिक भीड़ भोपाल के रास्तो पर नजर आई

सड़कों की हालत हुई ख़राब

एयर शो को देखने के लिए अत्यधिक भीड़ भोपाल के रास्तो पर नजर आई। जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्थाएं बिगड़ गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने वोट क्लब के ऊपर वायुमंडल के साथ देश का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित किया। यहां बताया जा रहा है कि भोपाल के निवासियों की वायुसेना के शौर्य को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थिति दिखाई।

गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए। तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इनके गर्जन से आकाश गूंज गया। 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया। भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वायु सेना के एयर शो के महान प्रदर्शन के लिए वायु सेना का सर्वाधिक आभार और जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भोपाल के आकाश में दिखाई देने वाला दृश्य अद्वितीय है और इस तरह की वायु सेना की शानदार प्रदर्शनी से हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने वायु सेना पर गर्व किया और उन्होंने भोपाल की जनता का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस अद्वितीय प्रदर्शन को उत्साहपूर्ण तरीके से साक्षात्कार किया।