इंदौर में 5 फ्लाईओवर ब्रिज के टेंडर स्वीकृत, अब ट्रैफिक की राह होगी और आसान, जल्द काम होगा शुरू

RitikRajput
Published on:

5 More Flyovers in Indore : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक को कम करने के लिए सरकार ने 5 फ्लाईओवर की सौगात दी है। इससे ट्रैफिक की राह कुछ और आसान होने वाली है। साथ ही यह फ्लाईओवर समय की भी बचत करेंगे। बता दे कि, सांसद शंकर लालवानी की मांग पर केंद्र सरकार की सेतुबंधन योजना के अंतर्गत इंदौर शहर में पांच फ्लाईओवर को मंजूरी मिली थी। अब इसके टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।

5 ब्रिज के टेंडर किये गए स्वीकृत

दरअसल केंद्र सरकार की सेतुबंधन योजना के अंतर्गत इंदौर शहर के इन पांच फ्लाईओवर को मंजूरी मिली हैं। जिसमे ओवरब्रिज देवास नाका, सत्यसाईं चौराहा, मुसाखेड़ी, आईटी पार्क चौराहा और रेतीमंडी शामिल है।

पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इंदौर प्रवास के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने इन ओवर ब्रिज की मांग रखी थी। जिसे गडकरी ने मंजूरी दी थी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के अंतर्गत यह फ्लाईओवर बनेंगे और इनसे इंदौर के ट्रैफिक की राह आसान होगी।