पूरे देश में आज संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत, डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अंबेडकर जयंती को लेकर बड़े स्तर पर मैराथन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर देश को एक और तोहफा मिला है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डॉ. अंबेडकर नगर और नई दिल्ली के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन (20155/56) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा की शुरुआत बाबा साहेब की जन्मस्थली से राजधानी दिल्ली तक आसान और सीधा रेल संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से की गई है।

अब महु से नई दिल्ली की यात्रा होगी सुगम
इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक रेल सेवा नहीं, बल्कि डॉ. अंबेडकर की विरासत को देश की राजधानी से जोड़ने की एक ऐतिहासिक पहल है। ट्रेन के जरिए ना सिर्फ अंबेडकर नगर और दिल्ली के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी नया आयाम मिलेगा।
#WATCH दिल्ली | केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “कल अंबेडकर जयंती है…आज हमने उनके जन्मस्थान से दिल्ली के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इससे अंबेडकर नगर और दिल्ली के बीच संपर्क आसान हो जाएगा। यह ट्रेन उज्जैन से होकर जाएगी। 2028 में उज्जैन में महाकुंभ का आयोजन किया… https://t.co/cFlWTCFyKo pic.twitter.com/RL3cs7FwvS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2025
यह ट्रेन सेवा उज्जैन होते हुए दिल्ली तक पहुंचेगी, जो आने वाले समय में महाकुंभ 2028 के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उज्जैन में महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के लिए रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता में है।
15 बड़े शहरों को जोड़ेगा यह प्रोजेक्ट
नई एक्सप्रेस ट्रेन कुल 848 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और करीब 13 घंटे में नई दिल्ली पहुंचेगी। इस रूट पर ट्रेन मध्य प्रदेश और राजस्थान के कोटा, उज्जैन, इंदौर सहित 15 बड़े शहरों से होकर गुजरेगी। इससे न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी रफ्तार मिलेगी।