छात्रों को मिलेगी 300 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति राशि, सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक में करेंगे ट्रांसफर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 30, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से राज्य के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे। यह आयोजन दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन सभागार में होगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहेंगे।


इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विद्यार्थियों और आमजन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमें सहभागी बन सकें। इसके साथ ही जिला और विकासखंड स्तर पर भी छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

छह विभागों की 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां शामिल

समेकित छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है। इस योजना में छह विभाग—स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कार्य, विमुक्त-घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सामाजिक न्याय विभाग—की कुल 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां सम्मिलित हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जा रही राशि में स्कूल शिक्षा विभाग की सात प्रमुख छात्रवृत्तियां शामिल हैं, जिनमें सामान्य निर्धन वर्ग, सुदामा प्री-मैट्रिक, स्वामी विवेकानंद पोस्ट-मैट्रिक, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के बच्चों, पितृहीन कन्याओं और इकलौती बेटी की शिक्षा विकास छात्रवृत्ति प्रमुख हैं।