मुख्यमंत्री और संत महात्माओं की उपस्थिति में आचार्य शंकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आज

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 20, 2023

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में एकात्म धाम के अन्तर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा एकात्मा की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम दिनांक 21 सितम्बर 2023 गुरुवार को औंकारेश्वर, मान्धाता पर्वत पर प्रातः 10:30 से आयोजित किया गया है।

शासन निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु शहर के निम्नांकित 10 प्रमुख मंदिरों पर बड़ा गणपति मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर पंचकुइया रोड, गेदेश्वर महादेव मंदिर परदेसी पुरा चौराहा, खजराना गणेश मंदिर खजराना, श्री वैष्णो देवी माता मंदिर कर्बला पुल के पास, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, श्री रणजीत हनुमान मंदिर, श्री बिजासन माता मंदिर, मां कनकेश्वरी मंदिर सफेद मंदिर परदेसी पुरा, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्राणी संग्रहालय मैं लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।