मतदान के लिए तैयार प्रदेश, एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर आकस्मिक सेवाओं के लिये रहेंगे तैनात

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 16, 2023

17 नवंबर, बुधवार: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की तैयारी में प्रशासन ने अत्यंत सख्त नियमों को अपनाया है। मतदान से पहले प्रचार की समाप्ति के साथ-साथ रैली, सभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाहरी व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने का सख्त आदेश है।

विशेष उपाय और तैयारियाँ
मतदान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एक एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर 16 और 17 नवंबर को तैनात किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एयर एम्बुलेंस विभिन्न सेवाओं के लिए तैनात रहेगी, जैसे कि मेडिकल आपातकालीन सेवाएं और आवश्यकता पर हेलीकॉप्टरों का प्रयोग किया जाएगा।

मतदान के लिए तैयार प्रदेश, एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर आकस्मिक सेवाओं के लिये रहेंगे तैनात

विमानन संचालनालय ने बालाघाट, जबलपुर, भोपाल और गोंदिया के विभागों को आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि ये हेलीकॉप्टर और एयर एम्बुलेंस समय पर सेवा के लिए तैनात रहेंगे। एक एयर एम्बुलेंस मतदान दिवस से पहले 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक गोंदिया में तथा इसके पश्चात गोंदिया से रवाना होकर 17 नवंबर मतदान सम्पन्न होने तक जबलपुर में उपलब्ध रहेगी।

आकस्मिक सेवाओं के लिए तैनात
एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर का उपयोग आवश्यकता होने पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवाओं के लिए किया जाएगा। विमानन संचालनालय ने कलेक्टर बालाघाट, जबलपुर, भोपाल एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर गोंदिया को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के लिये निर्देशित किया है। इन सभी प्रयासों के माध्यम से चुनाव की सुरक्षा और स्वतंत्रता की पूरी गारंटी दी जा रही है।