नववर्ष 2026 के पहले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धार्मिक प्रवास नर्मदा अंचल में चर्चा का विषय बन गया। 1 जनवरी को मुख्यमंत्री खंडवा जिले के मोरटक्का-खेड़ी घाट स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सपत्नीक पूजा-अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराया। यह पूजा उनके पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव और बहू डॉ. इशिता यादव की नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने के अवसर पर संपन्न हुई। पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे नवनिर्मित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। उसी दौरान उनके पुत्र-बहू ओंकार पर्वत और नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर ओंकारेश्वर से लौट रहे थे। मुख्यमंत्री कुछ समय सड़क मार्ग स्थित एक फार्म हाउस पर रुके और फिर खेड़ी घाट स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद उनके पुत्र-बहू भी खेड़ी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा कर कन्याभोज कराया।
मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान इंदौर-इच्छापुर-खंडवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बार यातायात रोका गया और वाहनों को नर्मदा एक्वाडक्ट नहर पुल से डायवर्ट किया गया। क्षेत्र में पहले से स्थायी हेलीपैड उपलब्ध होने के बावजूद अस्थायी हेलीपैड बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओंकारेश्वर-मोरटक्का मार्ग पर अधूरे सड़क कार्य और व्यवस्थाओं की स्थिति सामने न आए, इसके लिए यह मार्ग चुना गया। वहीं, ओंकारेश्वर क्षेत्र में लोक निर्माण कार्य और नर्मदा में नौका संचालन बंद रहने से श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में असंतोष की स्थिति बनी हुई है।









