इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन व नगर निगम के द्वारा 3 दिवसीय श्रीलीला समारोह 13 जनवरी से 15 जनवरी तक रणजीत हनुमान मंदिर पार्किंग स्थल पर शाम 6:00 बजे से आयोजित किया गया है। श्रीलीला समारोह के अंतर्गत प्रदेश के अलग– अलग जिलो से आकर कलाकार प्रस्तुति देंगे। श्रीलीला समारोह के तीन दिवसीय समारोह में रामायण के 3 प्रसंग होंगे जिसमे, दिनांक 13 जनवरी प्रथम दिवस निषादराज गुहा निर्देशक रवि जोशी इंदौर, दूसरे दिवस हनुमत लीला निर्देशक सतीश दवे उज्जैन एवं तीसरे और अंतिम दिवस भक्तिमती शबरीलाला निर्देशक विजय सोनी खंडवा की प्रस्तुति होगी।
इंदौर न्यूज़धर्ममध्य प्रदेश

इंदौर के रणजीत हनुमान में 13 से 15 जनवरी तक श्रीलीला समारोह का आयोजन

By Suruchi ChircteyPublished On: January 13, 2024
