आध्यात्मिक गुरु कृष्णा मिश्रा ने ‘शिव चर्चा’ पर जताई आपत्ति, कहा-शिव कोई चर्चा का विषय नहीं

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 11, 2023

इंदौर : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एकदिवसीय कथा का आयोजन आज इंदौर में आयोजित किया गया था, जिसमें एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए पहुंचे। उम्मीद से ज्यादा लोग एक बार फिर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आनंद लेने के लिए पहुंचे।

इंदौर ही नहीं आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु एक दिवसीय कथा का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि, इस संयोजन का नाम शिव चर्चा रखा गया था, जिसका आयोजन गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा करवाया गया था इसके लिए इंदौर के कनाडिया रोड स्थित प्रेम बंधन गार्डन में आयोजन रखा गया था।

लेकिन आप शिव चर्चा पर शहर के आध्यात्मिक गुरु कृष्णा मिश्रा ने आपत्ति जताई है उनका कहना है कि शिव कोई चर्चा का विषय नहीं है शिव का ज्ञान दिया जा सकता है उन्होंने आगे कहा कि किसी भी शब्द का चयन करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि इन शब्दों से किसी की धार्मिक भावना आहत न हो।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगली बार कभी भी इस तरह के आयोजन रखे जाएं तो शब्दों का विशेष ध्यान रखा जाए। जानकारी के लिए बता दें कि, कृष्णा मिश्रा योग दिवस के दिन भोपाल दिल्ली बंदे भारत में चलती ट्रेन में लोगों को योग करवाते हुए नजर आए थे इसके बाद से ही वह लगातार चर्चाओं का विषय रहे हैं।