80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, AI टेक्नोलॉजी से लैस, इंदौर मेट्रो में मिलेगी यह शानदार सुविधाएं

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 1, 2023

इंदौर : 15 सितंबर को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मेट्रो ट्रायल होने वाला है। इसको लेकर तैयारी जो शोर से चल रही है। दिन-रात मेट्रो ट्रैक को बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं मेट्रो के कोच भी अब तो इंदौर पहुंच चुके हैं, जिनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बता दें कि इंदौर में जो मेट्रो कोच आए हैं उनकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है।


इतना ही नहीं मोड़ आने पर मेट्रो ट्रेन की स्पीड ऑटोमेटिक कम हो जाएगी। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए दो से तीन मिनिट लगेंगे। कर्व की स्पीड की बात करें तो 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इंदौर पहुंचे कोच हर एक टेक्नोलॉजी से लैस है इसमें आई टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है।

इतना ही नहीं जब मेट्रो का सब तरफ से ट्रायल हो जाएगा इसके बाद मेट्रो को बिना ड्राइवर के चलाया जाएगा इंदौर में आए मेट्रो कोच बिना ड्राइवर के टेक्नोलॉजी के भी चल सकते हैं लेकिन इमेज स्टार्टिंग में ड्राइवरलेस नहीं रखा जाएगा। ट्रायल रन को लेकर अधिकारियों का कहना ही की 6 किलोमीटर का यहां ट्रायल रन रहने वाला है।

ट्रायल के लिए गांधीनगर मेट्रो स्टेशन को लगभग तैयार कर दिया गया है और देश समय सीमा पर मेट्रो ट्रायल होना संभव माना जा रहा है। पांच स्टेशन पर काम अंतिम दौर में चल रहे हैं। मेट्रो का जिस गति से कार्य चल रहा है। ऐसा माना जा सकता है कि अप्रैल 2024 तक आम जनता के लिए मेट्रो पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी।