सौरभ शर्मा केस में चौंकाने वाला खुलासा, करीबियों ने ही दी थी लोकायुक्त को जानकारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 29, 2024

मध्य प्रदेश में देश की सबसे बड़ी सोने की जब्ती के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की अवैध संपत्ति की जांच चार अलग-अलग एजेंसियां कर रही हैं। इस दौरान पता चला है कि सौरभ की काली कमाई के खजाने की जानकारी लोकायुक्त को उसके ही करीबियों ने दी थी। जानकारी के मुताबिक, सौरभ का अपने करीबियों के साथ व्यापारिक विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसने कारोबार में अपने करीबियों की अनदेखी शुरू कर दी, जिससे उनके बीच खटास बढ़ गई। नाराज करीबियों ने बदला लेने के लिए लोकायुक्त को शिकायत की। यही नहीं, उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी मेंडोरी गांव में इनोवा कार में छिपाए गए 52 किलो सोने और लगभग 11 करोड़ रुपये की सूचना दी थी।


छापेमारी में नकद और कीमती सामान का खुलासा

गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ के भोपाल स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और करोड़ों रुपये की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे। इस कार्रवाई में 2.85 करोड़ रुपये नकद, 234 किलो चांदी, 50 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया था। इसके अलावा, मेंडोरी गांव में आयकर विभाग ने एक इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए, जिसे सौरभ से संबंधित बताया जा रहा है।