MP

शिवराज धर्म की हांडी में सत्ता पकाने का काम करते है – सोमेश्वर पाटीदार

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 31, 2023

इंदौर। कुक्षी को जिला बनाने की मांग की उपेक्षा व प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जनादेश सरकार सोमेश्वर पाटीदार स्वतंत्रता दिवस दिनांक: 15 अगस्त से प्रारंभ कर “शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ सत्ता परिवर्तन पदयात्रा” करते हुए भोपाल पहुचेंगे।

पाटीदार पदयात्रा करते हुए राऊ, इंदौर पहुचे है। यहां पदयात्रा का स्वागत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं राऊ विधानसभा विधायक जीत पटवारी जी के ऑफिस पर भारत पटवारी जी द्वारा स्वागत किया गया! पाटीदार समाज के प्रांतीय प्रतिनिधि विकास पाटीदार, सागर पाटीदार बागली, मनोज पाटीदार, उदित पाटीदार, अंकित पाटीदार, दीपक सेन, मनोज पटेल, विक्की मोहर, अरविंद दवे की मौजूदगी मे बिजलपुर ऑफिस पर किया गया! इंदौर के बंगाली चौराहे पर भी विरेन्द्र सिंह, बलराम बोरेसा, जितेंद्र खंडेलवाल, मनोज सिंह, विक्रम और अनिल सहित समर्थकों ने स्वागत किया है।

शिवराज धर्म की हांडी में सत्ता पकाने का काम करते है - सोमेश्वर पाटीदार

आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्म की हांडी में सत्ता पकाने का काम करते है। सत्ता जाने वाली है, इस भय से बौखलाते हुए वो आये दिन लोकलुभावन योजना तैयार कर चुनाव से पूर्व जनता को भ्रमित कर रहे है। प्रदेश लगातार कर्ज में डूबते जा रहा है।

मामा कंसराज की तानाशाही व मनमानी से किसान, मजदूर, आदिवासी, बेरोजगारी के मारे युवा एवं कर्मचारियों के संगठन सहित हर वर्ग परेशान होकर आज आंदोलित है।उन्होंने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश की हालत चिंताजनक जनक हो चुकी है, अब जनता इन सत्ता के सौदागरो को भी अच्छे से समझ चुकी है और निश्चित ही 4 माह बाद वोट वार कर हर अत्याचार व अन्याय का जवाब देगी शिवराज सरकार की विफलता और जनभावनाओं की उपेक्षा के कारण सत्ता परिवर्तन पदयात्रा कर रहे है, अब समय आ गया हम सब एक होकर जवाब दें और सत्ता से शिवराज को बेदखल करें।