निगम मंडलों की नियुक्ति में शिवराज सिंह ने सबको चौंका दिया

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 24, 2021
इसमें कोई दो मत नहीं है कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के ताकतवर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं उन्होंने इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नरी का ऐलान करके सभी को हतप्रभ कर दिया था क्योंकि अर्जुन सिंह से लेकर दिग्विजय सिंह तक के समय पर पुलिस कमिश्नरी की घोषणाएं होती रही लेकिन आईएएस लॉबी के दबाव के आगे कभी भी इस पर अमल नहीं हो सका ।
लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने जिस मुस्तैदी के साथ इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नरी लागू की है उससे यह साबित हो गया है कि शिवराज सिंह प्रशासनिक दृष्टि से बहुत मजबूत है और वे इस तरह के राजनीतिक दृढ़ता के निर्णय भी ले सकते हैं ।
must read: कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा का ‘विश्लेषण’ कर दिया, यहां पढ़े पूरी खबर
हाल ही में निगम मंडलों की नियुक्ति में भी उन्होंने सभी को चौंका दिया है इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में संघ से जसपाल चावड़ा का नाम सामने आया है यह नाम कॉन्ग्रेस और भाजपा दोनों के नेताओं के लिए अचरज भरा है जाहिर है कि शिवराज सिंह चौहान इंदौर विकास प्राधिकरण को लेकर बेहद गंभीर है भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इस पद के लिए लालायित थे लेकिन जसपाल चावड़ा का नाम आने के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर के परिवार से सावन सोनकर को राज्य अनुसूचित जाति वित्त तथा विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है यह नाम भी चौंकाने वाला है सावन सोनकर को मुख्यमंत्री की पसंद बताया जा रहा है इसी तरह से सिंधिया लॉबी के तीन व्यक्ति निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं और कोशिश की गई है कि संघ से लेकर सिंधिया लॉबी तक सभी को खुश कर दिया जाए बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा भी यह सुझाव दिया गया था कि निगम तथा मंडलों में नियुक्तियां जल्दी की जाए।
अर्जुन राठौर